हजारीबाग नगर निगम ने हुरहुरू में जन-संवाद कैम्प का आयोजन किया
हजारीबाग नगर निगम ने हुरहुरू जोड़ा तालाब पास जन-संवाद कैम्प का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न सेवाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए और त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए।
हजारीबाग: हजारीबाग नगर निगम ने हुरहुरू जोड़ा तालाब स्थित वार्ड विकास केंद्र में जन-संवाद कैम्प का आयोजन किया गया । इस अवसर पर नगर आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने बताया कि कैम्प का उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान, जन सहभागिता में वृद्धि और निगम द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी देना था ।
कैम्प में प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युत, नाली रोड़ निर्माण, पेयजल, एन यू एल एम, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र और ट्रेड लाइसेंस से संबंधित कई आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों से निगम को कुल 20042 रुपए की राजस्व प्राप्त हुई।
अनेक आवेदन जो रोड़ और नाली निर्माण से संबंधित थे, उन्हें प्रशासक को सौंपा गया और उन्होंने त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए।
What's Your Reaction?